भोपाल . आईएसबीटी से सैर सपाटा समेत पांच नए रूट के यात्रियों को अब भी लो-फ्लोर बसों के चलने का इंतजार करना होगा। इन रूट पर सितंबर के अंत तक भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) मिडी बसों का संचालन शुरू करने वाला था, लेकिन नई बसों की खेप आने के बाद उन्हें खटारा हो चुकीं पुरानी बसों से बदल दिया गया। ऐसे में ये बसें पुराने रूट पर संचालित होने लगी हैं।
नए रूट में सुमित्रा परिसर कोलार से नादरा बस स्टैंड, बर्रई से भोपाल रेलवे स्टेशन और भौंरी से हलालपुरा के लिए बसे चलनी हैं। हालांकि केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत परिवहन के लिए 102 बसों में से केवल 80 ही बीसीएलएल को मिल पाई हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि शेष मिलने वाली 22 बसों को एक या दो रूट पर शुरू किया जा सकेगा। ऐसा होने पर नए रूट के यात्रियों को राहत मिलेगी।
शेष 22 बसों के नए रूट पर चलने की उम्मीद
शहर में लो फ्लोर बसें
- 16 पुराने रूट
- 5 नए रूट
- 21 कुल
- 221 कुल बसें
नए रूट के लिए वर्ष 2016-17 से हो रहा था सर्वे : नए रूट शुरू होने से कोलार के ढाई लाख, बर्रई के 50 हजार और भौंरी के 20 हजार यात्रियों को सीधे फायदा होता। बीसीएलएल इसके लिए वर्ष 2016-17 से सर्वे कर रही थी। सुमित्रा परिसर, कोलार से एम्स जाने के लिए यात्रियों को बस बदलने की जरूरत नहीं होती। इसी तरह नादरा बस स्टैंड तक भी पहले से कम समय में पहुंचा जा सकता। भौंरी और आसपास के रहवासियों को हलालपुर तक जाने के लिए सीधे एक साधन मिल जाता।
इन रूटों पर नहीं मिली सुविधा
1.आईएसबीटी से सैर सपाटा
रूट 302 दूरी - 11.5 किमी
कस्तूरबा नगर, ज्योति टाॅकीज, डीबी सिटी, बिड़ला मंदिर, मछलीघर, रवींद्र भवन, स्टेट म्यूजियम, सिटी डिपो चौराहा से सैर सपाटा।
2. बर्रई से भोपाल रेलवे स्टेशन
रूट 310 दूरी - 17 किमी
कटारा हिल्स, बाग मुगलिया एक्सटेंशन, अरविंद विहार, राजा भोज मोड़, 9-ए मार्केट, एम्स, कस्तूरबा अस्पताल तिराहा, हबीबगंज स्टेशन, आईएसबीटी, कस्तूरबा नगर, सुभाष फाटक, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन थाना।
3. सुमित्रा परिसर कोलार से नादरा बस स्टैंड
रूट 301 दूरी - 17.3 किमी
दानिशकुंज चौराहा, कोलार तिराहा, तिलक नगर, गुलमोहर काॅलोनी, सुभाष स्कूल, नूतन काॅलेज, बोर्ड आॅफिस, सुभाष फाटक, जिंसी, बरखेड़ी, भारत टाॅकीज होते हुए बस स्टैंड।
4. सुमित्रा परिसर कोलार से एम्स
रूट 308 दूरी - 12.9 किमी
दानिशकुंज चौराहा, कोलार तिराहा, डीके कॉटेज, विद्या नगर रेलवे क्रॉसिंग, बागसेवनिया थाना, सीनियर एलआईजी मोड़, नवीन स्कूल और 9-ए मार्केट एम्स तक।
5. भौंरी से हलालपुर
रूट 305 दूरी - 17.4 किमी
आईआईएसईआर, एसआईएसटी, एयरपोर्ट गांधी नगर, आसाराम तिराहा, दाता काॅलोनी, पंचवटी, लालघाटी से हलालपुर तक।